Biology, asked by adarshkumar59294, 1 year ago

oxygen ki anupasthiti mein glucose ke oxykaran ko kya kahate Hain​

Answers

Answered by Kinggovind021
4

जब भी कभी ओक्सिजन की अनुपस्थिती में ग्लूकोस का ओक्सिकरण होता है तो उस प्रक्रिया को अनॉक्सि श्वसन बोला जाता है।

Explanation:

अनॉक्सि श्वसन के दौरान, शरीर में मौजूद ग्लूकोस का ओक्सिकरण या तो बिना ओक्सिजन के इस्तेमाल के होता है या फिर बहुत ही कम ओक्सिजन की मौजूदगी में।जब ग्लूकोज़ का अनॉक्सि श्वसन होता है तो शरीर में या फिर कहें की मास्पेशियों में लैक्टिक अमल जमा हो जाता है, जिसके कारण शरीर में दर्द होने लगता है।

शरीर में अनॉक्सि श्वसन केवल कुछ वजह से होता है जैसे की जब काफी देर तक या बिना किसी तैयारी के व्यायाम किया जाए या फिर ज़्यादा समय तक व्यायाम किया जाए।

Similar questions