Hindi, asked by salonitomar143, 4 months ago

ओज़ोन विघटन संकट से बचने के लिये किए गए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को संक्षेप में लिखो​

Answers

Answered by aadil1290
19

ओजोन विघटन संकट पर विचार करने के लिए अनेक देशों की पहली बैठक 1985 में विमान में हुई। बाद में सितंबर 1987 में कनाडा के मांट्रियल शहर में बैठक हुई, जिसमें दुनिया के 48 देशों ने भाग लिया था। इसके तहत यह प्रावधान रखा गया कि 1995 तक सभी देश सी एफ सी की खपत में 50 प्रतिशत की कटौती तथा 1997 तक 85 प्रतिशत की कटौती करेंगे।

Similar questions