p my mother par 10 line essayहिंदी में
Answers
Answer:
Your answr below
Explanation:
- मुझे मेरी माँ से बहुत प्रेम है। माँ वह है जो हमारे सुख-दुःख की साथी होती है और हमेशा और हमें पूरी दुनियां में सबसे अधिक प्यार करती है।
- माँ ही हमारी पहली शिक्षक होती है। वह हमें जन्म देती है और इस सुंदर धरती पर लाती है। माँ ही हमें अच्छे बुरे का ज्ञान देती है।
- माँ हमारे खाने पीने से लेकर हमारी हर एक चीज का ध्यान रखती है। माँ यह भी जान जाती है कि कब मेरा बच्चा दुखी है और कब नहीं है।
- माँ हमारे हर एक काम में और हमारी किसी भी प्रगति के मार्ग में हमारे साथ हमें सहायता देने के लिये कड़ी होती है। हमें कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े पर वह हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहती है।
- माँ बहुत व्यस्त रहती है फिर भी जब हम उसे एक आवाज़ देते है वह सारे काम छोड़कर एक बार में आ जाती है।
- वह सोने से पहले हमारे लिये बिस्तर लगाती है जब बचपन में हमें नींद नहीं आती है तो वह हमें लोरियां, कहानियां सुनाती है ताकि हम आराम से सो सके। माँ से बढ़कर पूजनीय और कोई नहीं होता है।
- आप सभी ने सुना होगा पूत कपूत सुने पर न माता सुनी कुमाता अर्थात एक बार पुत्र तो कुपुत्र हो भी सकता है पर माता कुमाता कभी नहीं हो सकती है।
- मेरी माँ बहुत ही स्वादिष्ट खाना बनाती है और घर के सभी सदस्य को प्रेम पूर्वक खिलाती भी है। माँ घर में सभी का ध्यान रखती है, इसीलिए हमको भी अपनी माँ की देखभाल करना चाहिये, जब माँ को आपसे कोई काम हो तो ज़रूर उनकी सहायता करना चाहिए। मैं अपनी माँ का पूरा-पूरा ख्याल रखता हूँ यहाँ तक कि मैं रसोई के काम में भी उनकी सहायता करता हूँ।
- माँ हमें हमेशा शिक्षाप्रद बातें सिखाती है। वह हमें बुरे लोगों से दूर रहने को कहती है। हमें अच्छे बुरे की पहचान कराती है। वह हमें एक अच्छाई का पाठ पढ़ाती है वह सबकी सहायता करने को कहती है और सच बोलते की शिक्षा देती है।
- माँ को हमारे पुराणों में भगवान की उपमा दी गयी है। माँ हमारे लिये पूजनीय है। हम सभी को माँ की इज्जत व सम्मान करना चाहिये।
Answer:
मेरी माँ का नाम रमा है और वह मुझसे बहुत प्यार करती है।
मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है जिसके साथ में अपनी सभी बातों को शेयर करती हूं।
मेरी माँ मेरा और मेरे परिवार का पूरा ख्याल रखती है, वह हमेशा परिवार के हित में सोचती रहती है।
मेरी माँ सुबह सबसे पहले उठ जाती है और घर के सभी काम करती है।
मेरी माँ हमें विद्यालय में जाने के लिए तैयार करती है और अच्छा नाश्ता भी कराती है।
मेरी माँ मेरे विद्यालय से वापस आने का इंतजार करती है और मेरे स्कूल से आते ही मेरे साथ ढेर सारी बातें करती है।
मेरी माँ मेरे स्कूल से घर आने के बाद मुझे खाना खिलाती है, वह एक अच्छे दोस्त की तरह मेरे साथ बातें करती है।
मेरी माँ शाम को मुझे पढ़ाई करने में भी मदद करती है, मेरी माँ मेरा होमवर्क पूरा करने मैं मदद के साथ ही नई बातें सिखाती है।
मेरी माँ सुबह से लेकर शाम तक घर के काम करती है और पूरे परिवार का ख्याल रखती है, लेकिन कभी भी किसी बात के लिए शिकायत नहीं करती।
मुझे मेरे माँ पर बहुत गर्व है और भगवान मेरे माँ जैसी माँ सबको दे, जो अपने परिवार से इतना प्यार करती हो।
Explanation: