Science, asked by sargamsuryawanshi128, 2 months ago

पा 14-जब एक कालीन को डंडे से पीटा जाता है तो उसमें से धूल निकलती है समझाइए।
या​

Answers

Answered by satyam09s0205
2

Explanation:

धूल के कण बाहर आ जाते हैं क्योंकि दरी के रेशे गति में आ जाते हैं और दरी अपने स्थान से हट जाती है पर उसमें मौजूद धूल के कण जड़त्व के कारण इस गति का विरोध करते हैं और अपनी स्थिति बनाए रखना चाहते हैं जिस कारण धूल के कण बाहर आ जाते हैं।

Answered by bhatiamona
0

जब एक कालीन को डंडे से पीटा जाता है तो उसमें से धूल निकलती है समझाइए।

जब एक कालीन को जोर से किसी छड़ या झंडे आदि से पीटा जाता है तो उसमें मौजूद धूल के कण इसलिए बाहर आ जाते हैं, क्योंकि धूल के कण कालीन में विराम जड़त्व की अवस्था में होते हैं।

व्याख्या :

कालीन को डंडे से पीटने पर कालीन के रेशे अपनी गति में आ जाते हैं, जबकि धूल के कण अपने विराम जड़त्व के गुण के कारण रेशे की गति का विरोध करते हैं। इसी कारण वे बाहर की ओर आ जाते है। इसीलिए जब कालीन को डंडे से पीटा जाता है तो धूल के कण बाहर की ओर गिर जाते है।

Similar questions