Hindi, asked by mahendercharan21, 11 months ago

प.28
. कल्पना कीजिए कि चार गुरु आपके पास आते हैं। और आपको निम्नलिखित उपदेश
देते हैं। इन चारों में से प्रामाणिक गुरु को पहचानिये।
क. मैं तुम्हें एक मंत्र देता हूँ जिससे तुम जीवन की सभी
समझ पाओगे कि तुम भगवान हो।
समस्याएँ हल हो
जाएंगी और जो
ख. अपनी तपस्या के बल पर मुझे एक
आपको भगवत
मंत्र प्राप्त हुआ है | मैं वह मंत्र तुम्हें दूंगा
धाम वापस ले
जिससे तुम एक अमीर व्यक्ति बन
जाओगे।
घ. तुम मेरे द्वारा दिए मंत्र का जप करो
ग. मैंने मान्यताप्राप्त गुरु शिष्य परंपरा के
फिर उससे तुम मांसाहार, मद्यपान या
एक गुरु से एक मंत्र सीखा है जिससे
पर-स्त्रीसंग करते हो तो उससे कुछ फर्क
नहीं पड़ता।
जाएगा|​

Answers

Answered by nagubisen
13

Answer:

घ. तुम मेरे द्वारा दिए मंत्र का जाप करो |

Answered by rajnr411
2

हमारे अनुसार इस प्रश्न का सही उत्तर यही होना चाहिए -तुम मेरे द्वारा दिए मंत्र का जप करो.

क्योंकि एक प्रमाणिक गुरु वही होता है जो अपने शिष्य को सही राह दिखाएं और उसे खुद परिश्रम करने के लिए प्रेरित करें ताकि वह अपने जीवन की हर कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल करें.

और इस प्रश्न के साथ दिए गए अन्य तीन विकल्प से यह पता चलता है कि गुरु अपने शिष्य के अंदर की प्रतिभा को निकालने की बजाए उसे दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

Similar questions