Hindi, asked by aashikraj475, 1 month ago

प् 3 मेण्डल ने मटर के पौधे का चुनाव किन कारणों से किया था

Answers

Answered by shishir303
0

मेंडल ने मटर के पौधे का चुनाव निम्नलिखित कारणों से किया था...

  • मटर का पौधा आसानी से उगाया जा सकता था।
  • मटर एक वर्षीय पौधा होता है अर्थात इसके विकसित होने का जीवन चक्र बेहद छोटा होता है और इसकी अनेक पीढ़ियों का अध्ययन अल्प समय में किया जा सके।
  • मटर के पौधों की विभिन्न प्रजातियों के पौधों लक्षण एक दूसरे से भिन्न होने और लक्षणों में विरोधाभास होने के कारण भी मेंडल ने इसका चयन किया।
  • मटर के पौधों के नर एवं मादा जननांग एक ही पुष्प में होने के कारण मंडल ने इसका चुनाव किया।
  • मटर के पौधे में कृत्रिम परागण द्वारा संकरण भी कराया जा सकता था, मेंडल के प्रयोगों के लिये सुविधाजनक था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

मेण्डल ने अपने प्रयोग किस पर किये?

(क) मीठा मटर

(ख) जंगली मटर

(ग) उद्यान मटर

(घ) उपरोक्त सभी

https://brainly.in/question/12933125

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions