Hindi, asked by nj08121978, 21 days ago

पांच अंकुरित अनाजों की इंफॉर्मेशन लिखकर हिंदी में​

Answers

Answered by itzmecutejennei
2

Answer:

अंकुरित अनाज सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इसको प्राचीन काल से ही प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान में एक दावा के रूप में माना जाता है. अनाज में पाए जाने वाले कार्बोहाइट्रेड और प्रोटीन की मात्रा अनाज के अंकुरित होने पर बढ़ जाती है. जिससे इनकी पौष्टि‍कता भी बढ़ जाती है. अंकुरित अनाज के खाने से शरीर को मिलने वाली कैलोरी की मात्रा अधिक प्राप्त होती है. जिससे बाकी चीजों के नही खाने से शरीर में वसा की मात्रा कंट्रोल रहती है. जिससे मोटापा की बीमारी दूर रहती है.

Answered by dkroy363
0

Explanation:

+91 94145 43848इस बात को सुनते ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने सीधे राजमाली को दो दिन बाद मौत की सजा सुनाने का आदेश दे दिया। तभी वहां सैनिक आए और उसे जेल में डाल दिया।

माली की पत्नी को जैसे ही इस बारे में पता चला, वो दरबार में राजा से फरियाद करने पहुंची। गुस्से में महाराज ने उसकी एक बात न सुनी। रोते-रोते वो दरबार से जाने लगी। तभी एक व्यक्ति ने उसे तेनालीराम से मिलने की सलाह दी।उसने बताया, “साहब! ये वही बकरी है जिसने आपके सुनहरे पौधे को खा लिया था। इसकी वजह से आपने मेरे पति को मौत की सजा सुना दी है। गलती तो इस बकरी की थी, लेकिन सजा मेरे पति को मिल रही है। सजा असल में इस बकरी को मिलनी चाहिए, इसलिए मैं इसे डंडे से पीट रही थी।”

एक आयत की परिमिति 78 सेंटीमीटर तथा क्षेत्रफल 350 सेंटीमीटर है तो लंबाई व चौड़ाई ज्ञात कीजिए

Similar questions