Hindi, asked by tanothelol, 7 months ago

पााँच days के अवकाश के ललए प्रधािाचायस/प्रधािाचायास को पत्र ललखखए।

Answers

Answered by SatvikGangwar
0

Answer:

Hey mate here is your answer

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखीमपुर खीरी ( उ. प्र. )

दिनांक – 08/05/2019

विषय – अवकाश प्रदान करने हेतु

महोदय सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विधालय में कक्षा 10 का छात्र हूँ, प्रार्थी को कल रात तीव्र ज्वर हो गया है जिसके कारण मैं कॉलेज आने वह असमर्थ है, प्रार्थी को कई दिनों से ज्वर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है|

यह कहना मुश्किल होगा की प्रार्थी किस दिन विद्यालय पहुंचेगा अत: विनम्र निवेदन है उसको अनिश्चितकालीन (जब तक वह बिकुल स्वस्थ नहीं हो जाता )अवकाश देने की कृपा करें।

अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

छोटूराम गुलाम

दिनांक – २३-०५-2019

Answered by ss1573381
9

Answer:

Here's your answer:-

Explanation:

सेवा में,

your school name:-

date:-

subject:-

माननीय प्रधानाचार्य जी,

मैं your name कक्षा नौवीं की छात्रा हूँ। मुझे 5 दिन के लिए‌ अवकाश चाहिए क्योंकि मुझे बहुत तेज बुखार हुआ है। जिससे कि मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल गई थी।

वहां डॉक्टर ने मुझे कहा कि मुझे 5 दिन तक घर पर आराम करना है। इस कारणवश मुझे 5 दिन का अवकाश चाहिए।

मैं जानती हूँ इन 5 दिनों में विद्यालय में बहुत काम करवा दिया जाएगा परंतु जब मैं विद्यालय आऊंगी तो मैं अपना सारा कार्य पूर्ण करूंगी। और साथ ही साथ बहुत अच्छे से पढूंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या/आपका आज्ञाकारी शिष्य

your name

Hope this will help you...

Similar questions