Hindi, asked by kashishbhardwaj926, 8 months ago

पांचों मित्रों ने श्याम वाली बस में जाने का निर्णय क्यों लिया​

Answers

Answered by akshitaranjan13
8

Answer:

पांचों मित्रों ने शाम वाली बस से जाने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि यही एक बस इस समय जाती थी जो पन्ना से सतना के लिए मिलने वाली जबलपुर की ट्रेन पकड़ा देती और उन्हें सुबह घर पहुंचना था उनमें से दो को सुबह काम पर हाजिर होना था और यही एक रास्ता था ।

Answered by Anonymous
8

\huge\mathcal{\fcolorbox{cyan}{black}{\pink{❥ᴀ᭄ɴsᴡᴇʀ࿐}}}

रवींद्रनाथ ठाकुर कवि थे। उन्हें मर्मभेदी दृष्टि प्राप्त थी। इसी के बल पर वे कुत्ते जैसे भाषाहीन राणी के भीतर छिपे ‘पूर्ण समर्पण’ को देख पाए। उन्होंने देखा कि कुत्ता उन पर विश्वास रखता है, उन्हें चेतन शक्ति मानकर पूरे प्राणपण से उन पर न्योछावर हो सकता है। इस प्रकार रवींद्रनाथ ने कुत्ते के भीतर उस मानवीय अनुभूति को देख लिया जो कि प्राय: मनुष्य एक मनुष्य के भीतर भी नहीं देख पाता।

Similar questions