English, asked by sonabaheshwar143, 4 months ago

पाँचों परिवारों के वार्षिक खर्च का आकलन कर खर्चको घटते क्रम में लिखें-​

Answers

Answered by kalpantjain09
9

Answer:

देश के ग्रामीण इलाके के औसत नागरिक का स्वास्थ्य खर्च औसत शहरी नागरिक के स्वास्थ्य खर्च की तुलना में ज्यादा है। 68 वें दौर की गणना पर आधारित नेशनल सैंपल सर्वे की नवीनतम रिपोर्ट इस तथ्य का खुलासा करती है।

लेवल एंड पैटर्न ऑफ कंज्यूमर एक्सपेंडिचर 2011-12 शीर्षक इस रिपोर्ट के आंकड़ों के विश्लेषण से जाहिर होता है कि एक औसत भारतीय हालांकि प्रति माह औसत ग्रामीण भारतीय की तुलना में 84 फीसदी ज्यादा खर्च करता है लेकिन स्वास्थ्य-खर्च के मद में बात इसके उलट है। औसत ग्रामीण भारतीय का स्वास्थ्य खर्च उसके कुल मासिक खर्चे का 6.7 प्रतिशत है जबकि औसत शहरी भारतीय का 5.5 प्रतिशत।(कृपया देखें नीचे दी गई तालिका और सबसे नीचे की लिंक)

बहरहाल, इस अन्तर को प्रतिशत पैमाने पर ना देखकर अविकल संख्या के आधार पर देखें तो एनएसएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक शहरी व्यक्ति का औसत मासिक स्वास्थ्य-खर्च कुल 146 रुपये का बैठता है जबकि ग्रामीण व्यक्ति का 95 रुपये। गौरतलब है कि रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण भारत में प्रतिव्यक्ति औसत मासिक उपभोक्ता व्यय 1430 रुपये और शहरी भारत में 2630 रुपये का है और दोनों के बीच में 84 प्रतिशत का अन्तर है। (यहां अविकल संख्याओं की गणना मॉडिफायड मिक्स्ड रेफरेंस पीरियड की पद्धित के जरिए की गई है। इस पद की परिभाषा के लिए देखें वेबसाइट का अंग्रेजी खंड)

Similar questions