Hindi, asked by rahullalka05, 2 months ago

पंच परमेश्वर' के आधार पर बताएँ कि पंच परमेश्वर की जय-जयकार किस लिए हो रही थी ? *
अन्याय को देखकर चुप्पी साध लेने पर
अन्याय का साथ देने के कारण
मित्रता का मान रखने के कारण
निष्पक्ष फैसला करने के कारण

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ निष्पक्ष फैसला करने के कारण

✎... ‘पंच परमेश्वर’ पाठ के आधार पर कहें तो पंच-परमेश्वर की जय-जयकार इसलिए हो रही थी कि उन्होंने एक निष्पक्ष फैसला दिया था। पंच परमेश्वर ने अलगू चौधरी और समझू साहू के बीच हुए विवाद पर किसी भी पक्ष का पक्ष ना लेते हुए एक निष्पक्ष फैसला दिया। यद्यपि सरपंच जुम्मनशेख का अलगू चौधरी से मनमुटाव था, लेकिन जुम्मन शेख ने इस मनमुटाव का प्रभाव अपने फैसले पर नही पड़ने दिया। जुम्मन शेख ने पंच का धर्म निभाते हुए एक निष्पक्ष फैसला दिया। इसी कारण पंच परमेश्वर की जय-जयकार हो रही थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions