Hindi, asked by aartikushwaha109, 6 hours ago

पंच परमेश्वर की जय जयकार क्यों हो रही थी​

Answers

Answered by pk737055
1

Explanation:

Panch Parmeshwar ki Jay Jaikar isliye ho rahi thi Kyunki an 505 on ne ek Ishwar Ki Tarah Sainya Kiya aur jo naya Sabhi Ke Paksh Mein Tha

Answered by shilpa85475
0

पंच परमेश्वर की जय जयकार सच्चे न्याय के लिए हो रही थी|

  • पंचायत में जुम्मन शेख के खिलाफ अलगू चौधरी के फैसले से उनकी फेलोशिप में दरार आ गई थी|
  • यद्यपि अलगू चौधरी ने पंच के रूप में न्यायोचित निर्णय दिया था, जुम्मन शेख को अलगू चौधरी से ऐसे निर्णय की आशा नहीं थी।
  • इस निर्णय ने उनकी घनिष्ठ संगति की जड़ को हिलाकर रख दिया।
  • इस तरह 'पंच परमेश्वर' नैतिकता की नींव रखता है।
  • यह कहा जा सकता है कि कहानी में यह सब कितना महत्वपूर्ण या अनावश्यक है, लेकिन यह हमें बाहर देखने और उन दरों के संपर्क में आने के लिए प्रेरित करता है जिनकी मांग पल या सभी में होती है।
  • इस मामले को गहराई से सुलझाया जाना चाहिए और इसे गंभीरता से जोड़ा जाना चाहिए|
  • पंच परमेश्वर कथा का उद्देश्य यह है कि संगति, भाईचारा या किसी भी तरह का रिश्ता न्याय के आड़े न आए।
  • न्याय करते समय हमेशा निष्पक्षता से न्याय करना चाहिए। दरअसल अगर एक पक्ष जज का दोस्त है। उसे केवल सही बात को ध्यान में रखकर और गलत बात को गलत दिमाग में रखकर न्याय करना चाहिए |

#SPJ3

Similar questions