Hindi, asked by divyakumari3132, 6 months ago

पंच परमेश्वर को खो जाने को लेकर कभी चिंतित क्यों है​

Answers

Answered by Chaitanya1696
1

हमसे पूछा जाता है कि लेखक पंच परमेश्वर के खो जाने की चिंता क्यों करता है और उत्तर इस प्रकार होगा:

  • यह प्रश्न गांव का घर पाठ से लिया गया है।
  • यह पाठ  ज्ञानेंद्रपति द्वारा लिखा गया है i
  • इस पाठ को लिखने वाले ज्ञानेंद्रपति एक समकालीन कवि हैं।
  • ग्रामीण संस्कृति में जिस तेजी से बदलाव आया है, उसे देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।
  • ये परिवर्तन आर्थिक उदारवाद और नव-पूंजीवाद के कारण हुए हैं।
  • कवि अपने बचपन के उन दिनों को याद करता है जो गाँव में एक घर में कितनी खुशी से बीते थे।
  • अब हुए इन बदलावों को देखकर कवि बहुत परेशान हो जाता है I
  • कवि जिन परिवर्तनों से चिंतित है उनमें से एक है पंच परमेश्वर का जाना।
  • कवि पंच परमेश्वर के खो जाने से चिंतित है क्योंकि पंच परमेश्वर ही गाँव की ताकत और धन था।
  • जब भी गांव में कोई विवाद होता तो पंच परेश्वर उसका समाधान करते थे।
  • अब सभी लोग कोर्ट जाते हैं और इसके परिणामस्वरूप समय और धन की हानि होती है।
  • न्याय होने में भी बहुत समय लगता है और कई बार तो मिल भी नहीं पाता।

#SPJ3

इसी तरह के सवालों के लिए देखें:

https://brainly.in/question/29080402

https://brainly.in/question/48770411

Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

ग्रामीण संस्कृति में जिस तेजी से बदलाव आया है, उसे देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।

ये परिवर्तन आर्थिक उदारवाद और नव-पूंजीवाद के कारण आए हैं।

कवि को अपना बचपन याद आता है, जो उसने गाँव के एक घर में खुशी-खुशी बिताया था।

अब इन बदलावों को देखकर कवि बहुत परेशान है।

Explanation:

हमसे पूछा जाता है कि लेखक पंच परमेश्वर को खोने से क्यों चिंतित है और इसका उत्तर इस प्रकार होगा:

यह प्रश्न विलेज हाउस लेसन से लिया गया है।

यह ग्रंथ ज्ञानेंद्रपति द्वारा लिखा गया था।

इस ग्रंथ को लिखने वाले ज्ञानेंद्रपति एक समकालीन कवि हैं।

ग्रामीण संस्कृति में जिस तेजी से बदलाव आया है, उसे देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।

ये परिवर्तन आर्थिक उदारवाद और नव-पूंजीवाद के कारण आए हैं।

कवि को अपना बचपन याद आता है, जो उसने गाँव के एक घर में खुशी-खुशी बिताया था।

अब इन बदलावों को देखकर कवि बहुत परेशान है।

कवि जिन परिवर्तनों से निपटता है उनमें से एक है पंच परमेश्वर का प्रस्थान।

कवि को पंच परमेश्वर के खो जाने का भय है क्योंकि पंच परमेश्वर गाँव की ताकत और धन था।

जब भी गांव में कोई विवाद होता, पंच परेश्वर उसका निपटारा कर देते थे।

अब हर कोई कोर्ट जा रहा है और इससे समय और पैसे की बर्बादी होती है।

न्याय मिलने में भी काफी समय लगता है और कई बार तो मिलता भी नहीं है।

brainly.in/question/29080402

#SPJ2

Similar questions