पंच परमेश्वर' कहानी का उद्देश्य क्या है ? *
1 point
बूढ़ी खाला की संपत्ति पर चर्चा
निष्पक्ष न्याय की जय - जयकार
दोस्ती का महत्व
बैलों के लिए दया भाव उत्पन्न करना।
Answers
सही विकल्प है...
➲ निष्पक्ष न्याय की जय-जयकार
✎... ‘पंच परमेश्वर’ कहानी का उद्देश्य निष्पक्ष न्याय की जय-जयकार करना है। इस कहानी में दो बार ऐसी घटनाएं हुईं, जिसमें पंच परमेश्वर ने अपनी दोस्ती और दुश्मनी को एक तरफ रख कर निष्पक्ष न्याय किया। इसी कारण इस कहानी का उद्देश्य यह बताना था कि पंचों की भूमिका में जो व्यक्ति होते हैं, उन्हें अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर निष्पक्ष न्याय करना चाहिए। पंचों का कार्य व्यक्तिगत हितों को एक तरफ रख कर निष्पक्ष रुप से सही एवं उचित न्याय करना होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
पंच परमेश्वर' के आधार पर बताएँ कि पंच परमेश्वर की जय-जयकार किस लिए हो रही थी ?
अन्याय को देखकर चुप्पी साध लेने पर
अन्याय का साथ देने के कारण
मित्रता का मान रखने के कारण
निष्पक्ष फैसला करने के कारण
https://brainly.in/question/42856006
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○