Hindi, asked by ping2em, 4 months ago

पााँच दिन की छुट्टी मााँगते हुए अपने स्कू ि की प्रधानाचार्ाथ को प्रार्थना पत्र लिलिए |

Answers

Answered by Hrishikeshdubey8
0

Answer:

प्रेषक

अशोक राव,

10वीं कक्षा ‘अ’ विभाग

सरकारी पाठशाला उडुपी।

सेवा में

सन्मान्य प्रधानाध्यापक,

सरकारी पाठशाला,

मेन रोड, उडुपी।

विषय : छुट्टी के प्रार्थना पत्र

मान्यवर / महोदय,

सविनय निवेदन है कि आगामी जून महीने के अंतिम सप्ताह में मैं अपने परिवार के साथ – बादामी, पट्टदकल, ऐहोले तथा कूडलसंगम की यात्रा के लिए जा रहा हूँ। अतः दि. 25-06-2020 से 30-06-2020 तक मैं स्कूल नहीं आ सकूँगा।

कृपया इन पॉच दिनों की छुट्टी मंजूर करने का कष्ट करें। कष्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अशोक राव

Answered by mamtheone84
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

जिंदल विद्या मंदिर, कर्नाटक

महोदय,

सविनय निवेदन है कि पिछले दो दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। बार-बार बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। अतः आपसे प्रार्थना है कि दिनांक 21 अगस्त 2018 से 24 अगस्त 2018 तक मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

अंशिका

Similar questions