Hindi, asked by anannya003911, 2 months ago

पांच धार्मिक ग्रंथों के नाम लिखे

Answers

Answered by richitavermadpsv
4

Answer:

  1. वेद प्राचीनतम हिंदू ग्रंथ हैं। वेद शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के 'विद्' धातु से हुई है। विद् का अर्थ है जानना या ज्ञानार्जन, इसलिये वेद को "ज्ञान का ग्रंथ कहा जा सकता है। भारतीय मान्यता के अनुसार ज्ञान शाश्वत है अर्थात् सृष्टि की रचना के पूर्व भी ज्ञान था एवं सृष्टि के विनाश के पश्चात् भी ज्ञान ही शेष रह जायेगा। चूँकि वेद ईश्वर के मुख से निकले और ब्रह्मा जी ने उन्हें सुना इसलिये वेद को श्रुति भी कहा जाता हैं। वेद संख्या में चार हैं जो हिन्दू धर्म के आधार स्तंभ हैं।

Explanation:

वेद

  • ऋगवेद
  • सामवेद
  • अथर्ववेद
  • यजुर्वेद

hope it's helpful to you!

आशा करती हूं यह उत्तर आपकी मदद करें माफी चाहती हूं कि मैं सिर्फ चार वेद के नाम जानती हूं पांचवा वेद मुझे नहीं पता कोई और मित्र आपकी मदद जरूर करेगा मैं आपको सिर्फ चार वेद ही बता सकती हूं क्योंकि मुझे ही चार वेद पता है पांचवा वेद मुझे ध्यान में नहीं आ रहा है माफी चाहती हूं।

Similar questions