Social Sciences, asked by vermasurbhi2000, 5 months ago

पंचायत समिति का गठन कैसे होता है​

Answers

Answered by MrVolcano
51

आम तौर पर, क्षेत्रवार चुने गए सदस्यों और खंड विकास अधिकारी, अन्यथा अपूर्वदृष्ट सदस्यों (अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला प्रतिनिधि), सह-सदस्य (उदाहरण के लिए उस क्षेत्र का बड़ा किसान, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि और कृषि विपणन सेवा क्षेत्र से) तथा जिला परिषद के लिए तहसील स्तर पर चुने गये सदस्य मिलकर पंचायत समिति का ...

Answered by upashnachouhan077
1

Answer:

पंचायत समिति तहसील (तालुक) के रूप में भारत में सरकार की स्थानीय इकाई होती हैं। यह उस तहसील के सभी गावो पर सामान रूप से कार्य करता है और इसको प्राशसनिक ब्लॉक भी कहते है। यह ग्राम पंचायत और जिला परिषद के मध्य की कड़ी होती हैं। इस संस्था का विभिन्न राज्यो में भिन्न नाम हैं। उदाहरण के लिए आंध्र प्रदेश में इसे मंडल प्रजा परिषद ,गुजरात में तालुका पंचायत और कर्नाटक में मंडल पंचायत के नाम से जाना जाता है।

Similar questions