Hindi, asked by sumitamanoj8, 9 months ago

पंचतंत्र का समास विग्रह करके समास का नाम लिखिए

Answers

Answered by sonarhitesh20
6

Answer:

द्विगु समास

पांच + तंत्र = पंचतंत्र

Answered by yashwanth281108
2

Answer

पंचतंत्र - पाँच तंत्रो का समूह (द्विगु समास) |

Explanation:

समास एक ऐसी प्रक्रिया को कहा जाता है जिसके द्वारा दो या अधिक शब्दों को छोटा करके एक नया रूप प्रदान किया जाता।

इसी प्रकार की एक अन्य प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को विभिन्न अर्थ पूर्ण शब्दों में विभाजित किया जाता है, को समास विग्रह के नाम से जानते हैं।

द्विगु समास में प्रथम पद संख्यावाचक विशेषण होता है और द्वितीय पद विशेष से होता है।

नीचे दिए गए उदाहरण द्विगु समास के कुछ उदाहरण है:

चतुर्भुज अर्थात चार भुजाओं का समूह

पंचवटी अर्थात पाँच वटों का समाहार आदि।

Similar questions