Hindi, asked by helper00192, 1 year ago

पाँचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा देते समय आपने किन किन कठिनाइयों का सामना किया उसके बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखा
answer fast please

Answers

Answered by aniketkummar
107

पांचवी कक्षा में हमें अनेक चीजों का ध्यान रखना पड़ा है क्यों जैसे हमारी काफी है कलम है ऐसा ही है पेंसिल है इनको सभी को ध्यान में रखते हुए हमें सावधानी पूर्वक पर्सन पढ़ना पड़ता है उसके बाद में उत्तर देना पड़ता है उसके बाद में फिर उसे रिपीट करना पड़ता है आंसर ठीक है या नहीं है इन सारी सावधानियों के साथ हमें वार्षिक परीक्षा देनी पड़ती


SimmiSharma: Thankyou
Answered by bhatiamona
169

Answer:

245, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 13 जून , 2019

प्रिय सक्षम  ,    

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता  हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। इस  पत्र मैं तुम्हें  अपनी पाँचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा देते समय मुझे बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उसके बारे में बताता हूँ | पाँचवीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड की परीक्षा थी , और मुझे कुछ भी पता नहीं था बोर्ड की परीक्षा में रोल नंबर ले कर जाना होता है, वरना परीक्षा देने नहीं जाती | पेपर पर अपना रोल नंबर अंको और शब्दों में लिखना होता है | बोर्ड की परीक्षा में एक बार में जितनी शीट्स मिलती उसी में लिखना होता है हमें फिर से  शीट्स नहीं मिलती | मुझे यह सब पता नहीं था जब मैं स्कूल पहुंचा तब पता चला , मैं बहुत डर गया था क्योंकि मैं   रोल नंबर घर पर ही भूल गया था | जैसे-तैसे मैंने परीक्षा दी | तुम भी लिखना मुझे तुम्हारा कैसा रही पाँचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा |

तुम्हारा दोस्त ,

राकेश  |  

Similar questions