Hindi, asked by akashpunkstr4286, 10 months ago

पांचवी कक्षा में गांधीजी को प्रतिमाह कितने रुपए की छात्रवृत्ति मिली थी

Answers

Answered by gopal3127
0

Answer:

5 रुपये की छाञव्रूत्ति मिलती थी

Answered by Priatouri
0

चार रुपये

Explanation:

  1. गांधी जी ने एक पत्र में लिखा है कि उनका विवाह हाई स्कूल में हुआ था।  
  2. उस समय पढ़ाई कोई अधिक महत्व नहीं रखती थी बल्कि शादी-ब्याह को समाज में एक बहुत महत्वपूर्ण चीज़ माना जाता था।
  3. गांधी जी को उनकी शिक्षा के दौरान अपने अध्यापकों से काफी प्रेम और स्नेह मिला करता था ।
  4. कक्षा में प्रगति और चरित्र के प्रमाण पत्र हर वर्ष माता-पिता के पास भेजे जाते थे, परन्तु मेरे प्रमाण पत्र हमेशा से अच्छे रहे थे।
  5. कक्षा में एक अच्छा विद्यार्थी होने का एक लाभ छात्रवृत्ति था  
  6. चूँकि गाँधी जी एक अच्छे विद्यार्थी थे उन्हें कक्षा पाँचवीं में चार रुपये और कक्षा छठी में दस रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई ।

और अधिक जानें:

पांचवी कक्षा में गांधीजी को प्रतिमाह कितने रुपए की छात्रवृत्ति मिलती थी

https://brainly.in/question/14210782

Similar questions