Hindi, asked by kumargulshan7710, 11 months ago

पांचवी कक्षा में गांधीजी को प्रतिमा कितने रुपए की छात्रवृत्ति मिली थी

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

गांधीजी

Explanation:

गांधीजी द्वारा लिखी गई "मेरी आत्मकथा" में गांधीजी ने कहा कि वो बचपन में पढ़ने लिखने में बोहोत अच्छे थे और उन्हें कई बार छात्रवृत्ति मिली थी।

"पांचवी" कक्षा में गांधीजी को " चार" रुपए की छात्रवृत्ति मिली थी।

Answered by harendrachoubay
0

पाँचवीं कक्षा में गांधीजी को "प्रतिमाह 4 रुपये की छात्रवृत्ति" मिली थी।

Explanation:

गांधीजी ने हमेशा अपने शिक्षकों के स्नेह का आनंद लिया। प्रगति और चरित्र के प्रमाण पत्र हर साल माता-पिता को भेजे जाते थे। मेरे पास कभी खराब प्रमाणपत्र नहीं था। वास्तव में मैंने दूसरे मानक से पास होने के बाद भी पुरस्कार जीते।

पांचवें और छठे में मैंने क्रमशः चार और दस रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त की, जिसके लिए मुझे अपनी योग्यता से अधिक अच्छे भाग्य का धन्यवाद करना होगा।

पाँचवीं कक्षा में गांधीजी को "प्रतिमाह 4 रुपये की छात्रवृत्ति" मिली थी।

Similar questions