Hindi, asked by pratiyush64, 10 months ago

पंचवटी के मार्ग में राम,लक्षमण,सीता को कौन मिला तथा उसे देखकर लक्ष्मण ने कया किया?​

Answers

Answered by prateekpandey51
9

सूर्पनखा। और लक्ष्मण ने उसकी नाक काटी थी!

Answered by basistnandini
11

Explanation:

पंचवटी पहुंचकर राम, लक्ष्मण और सीता तीनों ने मिलकर एक बहुत ही सुंदर कुटिया बनाई और वहीं रहने लगी. पंचवटी अत्यंत सुंदर स्थान था. 1 दिन से ऐसा लंका नरेश महाराजा रावण की बहन शूर्पणखा वहां आ पहुंची. तपस्वी वेश में सुंदर और बलिष्ठ युवकों को देखकर मैं उन पर मोहित हो गई. उसने राम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा राम ने कहा-" मैं विवाहित हूं, मेरे साथ मेरी पत्नी सीता है." तब वह लक्ष्मण के पास गई और उनसे विवाह की हट करने लगी लक्ष्मण ने कहा-" मैं तो इनका दास हूं. मैं विवाह नहीं कर सकता दोनों ने उससे विवाह करने से मना कर दिया तो वह क्रोधित हो गई, क्रोध में आकर वह अपने वास्तविक रूप में आ गई और उसने सीता को मारने के लिए झपट्टा मारा. लक्ष्मण ने तुरंत तलवार खींचकर उसकी नाक काट दी .

Similar questions