पीछे मुड़कर न देखना।मुहावरे का अर्थ
Answers
Answer:
dobara na dekhna
this is the answer
पीछे मुड़कर न देखना।मुहावरे का अर्थ :
मुहावरा : पीछे मुड़कर न देखना।
अर्थ : सफल होने पर निरंतर आगे बढ़ते रहना, बीते समय को याद न करना।
वाक्य प्रयोग : राजेश ने बेहद गरीबी से उठकर बहुराष्ट्रीय कंपनी मे जो मैनेजर की नौकरी पाई तो ऐसा समय बदला कि उसने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वाक्य प्रयोग : आठ फिल्मों की लगातार असफलता के बाद अमिताभ बच्चन की जंजीर फिल्म जो हिट हुई तो फिर उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
व्याख्या :
मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।