Hindi, asked by Lapcoat8850, 11 months ago

पीछे पीछे गमन करने वाला anek shabd ke liye ek shabd

Answers

Answered by debnathrisha126
0

pichhe pichhe Gaman karne wala

Answered by bhatiamona
2

पीछे पीछे गमन करने वाला अनेक शब्दो के लिये एक शब्द।

पीछे पीछे गमन करने वाला : अनुगामी

जो पीछे पीछे गमन करते उन्हे अनुगामी कहा जाता है।

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के माध्यम से शब्दों के समूह का संक्षिप्तीकरण किया जाता है, जिससे संक्षिप्त किया गया शब्द प्रभावशाली हो जाता है।

जैसे :

विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी

गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी

कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य

विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र

परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी

अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत

अध्ययन किया हुआ : अधीत

#SPJ2

Learn more:

'जिसमे सहन शक्ति हो शब्दों के लिए एक शब्द।

https://brainly.in/question/17975875

जो संगीत का विशेषज्ञ हो (अनेक शब्दों के एक शब्द)

https://brainly.in/question/36307206

Similar questions