Hindi, asked by rastogiaalya9, 2 months ago

पिछले रविवार को सुमित अपने माता पिता के साथ चिड़िया घर मे गया और बंदर को चने खिलाना भारी पड़ गया इस पर एक लघु कथा लिखो​

Answers

Answered by vs2766579
12

Answer:

सुमित का चिड़ियाघर में जाने का बहुत मन था लेकिन जब वह चिड़िया घर में गया तो उसे वहां कुछ अजीब लगा जब वह एक बंदर की तरफ गया तो उसे भूखा देखकर उसने अपने पिताजी से कुछ चने के लाने के लिए आग्रह किया लेकिन उसके पिताजी ने बोला किए हैं बंदर और तुम्हें नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन मेरे आग्रह करने पर पिताजी ने उसे चमे दिए मैंने उसे चने खिलाए चने खाने के बाद वह बंदर मेरे हाथ पर काट लिया जिससे मुझे दर्द हुआ और मुझे अस्पताल भर्ती करना पड़ा और डॉक्टरों ने मेरी हालत गंभीर बताते हुए मुझे 7 दिन तक आराम करने के लिए कहा

Similar questions