World Languages, asked by sodhagirirajsinh330, 2 days ago

पेडो का आर्युवेदिक महलं पर लेख लिखो।​

Answers

Answered by Selfstudy1453
0

Explanation:

पेड़ हमे स्वस्थ बनाते है, अर्थात पेड़ो से मिलने वाली शुद्ध हवा और वस्तुओं से हम स्वस्थ रहते है. पेड़ हमारी थकान भी दूर कर देते है. पेड़ से हमें फल, फूल और मेवे मिलते है, जिनसे हम सम्पन्न भी बनते है.

पेड़ वास्तव में सबका हित, सबकी भलाई करते हैं. और उसके बदले में कुछ भी नही लेते है. वास्तव में पेड़ सेवा के अवतार है, जिनका एकमात्र कार्य दूसरों की सेवा करना होता है.

ये ,पेड़ हमें छाया देते है, बारिश करते है. ये बिना मुकुट के राजा है पेड़ ही धरती के श्रृंगार है. देखने में पेड़ हमें मनमोहक लगते है. वे हर तरह से हमारे लिए लाभदायक है.

अगर पेड़ नही होते तो छाया नही मिलती, हमें श्वास लेने के लिए शुद्ध हवा नही मिलती, बारिश नहीं होती, फल, फूल, मेवे, लकड़ी व दवाइयां इत्यादि चीजे हमें नही मिलती और धरती इतनी सुंदर दिखाई नही देती.

जहाँ अधिक पेड़ होते है, वहां शीतलता होती है और शीतलता बादलों को वर्षा के लिए आकर्षित करती है. बारिश होने से सभी ताल तलैया भर जाते है, सब तरफ हरियाली छा जाती है.

पेड़ हमेशा हमारे लिए सेवक की भाँती काम करते है. पेड़ स्वयं धूप-बारिश इत्यादि सहन करते हैं और बदले में हमे छाया फल फूल आदि कई चीजे उपहार में देते है. और इसके बदलें में कुछ भी लेते नही है.

इसलिए पेड़ को सेवा का अवतार भी कहा जाता है. पेड़ों से हमें यह सीख मिलती है, कि दूसरों की सेवा करनी चाहिए और बिना स्वार्थ से लोगो की भलाई करनी चाहिए.

किसी से कुछ नही लेना चाहिए और सभी को मनचाहे फल फूल व छाया देकर सहायता करनी चाहिए. पेड़ो का महत्व हमारे जीवन में कई मायनों से महत्वपूर्ण है, पेड़ों के कई फायदे है पेड़ हमे प्राणवायु देते है, पर्यावरण को शुद्ध बनाते है.

पेड़ वर्षा कराने में और रेगिस्तान रोकने में सहायक होते है. पेड़ो से हरियाली फैलती है, पक्षियों को आसरा मिलता है और सभी को छाया मिलती है. इस तरह पेड़ का विशेष महत्व है.

Answered by manisha7812
0

Answer:

here is your answer

Explanation:

पेड़ हमे स्वस्थ बनाते है, अर्थात पेड़ो से मिलने वाली शुद्ध हवा और वस्तुओं से हम स्वस्थ रहते है. पेड़ हमारी थकान भी दूर कर देते है. पेड़ से हमें फल, फूल और मेवे मिलते है, जिनसे हम सम्पन्न भी बनते है.

पेड़ वास्तव में सबका हित, सबकी भलाई करते हैं. और उसके बदले में कुछ भी नही लेते है. वास्तव में पेड़ सेवा के अवतार है, जिनका एकमात्र कार्य दूसरों की सेवा करना होता है.

ये ,पेड़ हमें छाया देते है, बारिश करते है. ये बिना मुकुट के राजा है पेड़ ही धरती के श्रृंगार है. देखने में पेड़ हमें मनमोहक लगते है. वे हर तरह से हमारे लिए लाभदायक है.

अगर पेड़ नही होते तो छाया नही मिलती, हमें श्वास लेने के लिए शुद्ध हवा नही मिलती, बारिश नहीं होती, फल, फूल, मेवे, लकड़ी व दवाइयां इत्यादि चीजे हमें नही मिलती और धरती इतनी सुंदर दिखाई नही देती.

जहाँ अधिक पेड़ होते है, वहां शीतलता होती है और शीतलता बादलों को वर्षा के लिए आकर्षित करती है. बारिश होने से सभी ताल तलैया भर जाते है, सब तरफ हरियाली छा जाती है.

पेड़ हमेशा हमारे लिए सेवक की भाँती काम करते है. पेड़ स्वयं धूप-बारिश इत्यादि सहन करते हैं और बदले में हमे छाया फल फूल आदि कई चीजे उपहार में देते है. और इसके बदलें में कुछ भी लेते नही है.

इसलिए पेड़ को सेवा का अवतार भी कहा जाता है. पेड़ों से हमें यह सीख मिलती है, कि दूसरों की सेवा करनी चाहिए और बिना स्वार्थ से लोगो की भलाई करनी चाहिए.

किसी से कुछ नही लेना चाहिए और सभी को मनचाहे फल फूल व छाया देकर सहायता करनी चाहिए. पेड़ो का महत्व हमारे जीवन में कई मायनों से महत्वपूर्ण है, पेड़ों के कई फायदे है पेड़ हमे प्राणवायु देते है, पर्यावरण को शुद्ध बनाते है.

पेड़ वर्षा कराने में और रेगिस्तान रोकने में सहायक होते है. पेड़ो से हरियाली फैलती है, पक्षियों को आसरा मिलता है और सभी को छाया मिलती है. इस तरह पेड़ का विशेष महत्व है.

पेड़ हमारे लिए बहुत उपयोगी होते है. पेड़ो से शुद्ध प्राणवायु मिलती है और पर्यावरण शुद्ध होता है. पेड़ो से हरियाली फैलती है पेड़ बादलों को आकर्षित करते है जिससे बारिश होती है.

पेड़ पर पक्षियों को आसरा मिलता है. पेड़ सभी को शीतल छाया देते है. पेड़ो से फल, फूल व लकड़ियाँ आदि प्राप्त होती है.

पेड़ो से अनेक उपयोगी सामान बनाया जाता है. पेड़ सदा सभी प्राणियों का उपकार करते है. पेड़ प्रकृति के बिना मुकुट के राजा माने जाते है. हमारे लिए सबसे अच्छे मित्र पेड़ होने के उपरांत भी हम निरंतर उन्हें काटते जा रहे है.

जिस कारण वनों का क्षेत्रफल निरंतर कम हो रहा है. प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है. अतः हमें पेड़ों को न काटकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए

Similar questions