Hindi, asked by kavita345, 1 year ago

पेडो़ं की अनियंत्रित कटाई के लिए जिलाधीश महोदय,पुणे को पत्र लिखीए​

Answers

Answered by KrystaCort
11

पेड़ों की अनियंत्रित कटाई के लिए पत्रl

Explanation:

सेवा में

जिलाधीश

पुणे नगर निगम  

नई पुणे 220046

विषय: पेड़ों की अनियंत्रित कटाई के लिए पत्रl

महोदय पुणे जी,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र में पेड़ों की अनियंत्रित कटाई की जा रही हैl जिससे कि हमारे क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो सकता हैl और हमें साफ वायु प्राप्त नहीं हो पाएगीl  मेरा आपसे अनुरोध हैl कि कृपया करके आप यहां हो रही अनियंत्रित कटाई पर रोकथाम लगाइएl आपका  हम पर बहुत आभार होगाl

धन्यवाद

क्षेत्र नागरिक

राकेश कुमार l

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions