Hindi, asked by amd378108, 5 months ago

पुडुकोट्टई की गणना भारत के सर्वाधिक जिलों में की जाती है (क) समन्न (ख) खनिज से भरपूर (ग) पिछड़े​

Answers

Answered by shishir303
3

सही जवाब है, विकल्प...

➲ पिछड़े

✎ ...

पुडुकोट्टई जिला तमिलनाडु का एक पिछड़ा जिला है। जो आम जन सुविधाओं से कोसो दूर हैं। यहाँ से दूसरे शहरों को जाने के लिये यातायात के पर्याप्त साधन नही थे। सड़कों की हालत भी अच्छी नही है। जिले के बहुत से ग्रामीण क्षेत्र मुख्य सड़क से कटे हुएं है, जिससे वहाँ के लोगों को कहीं आने-जाने में बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन्ही समस्यायों से निपटने के लिये इस जिले की हजारों नवसाक्षर ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल चलाने का एक सामाजिक आंदोलन छेड़ दिया। इस जिले में पहले महिलाओं द्वारा साइकिल चलाने असंभव कार्य समझा जाता था। तमान विरोध और उपहास के बावजूद महिलाओं ने अपने प्रयास को जारी रखा। धीरे-धीरे एक सामाजिक आंदोलन बन गया। अब हर महिला साइकिल चलाने में माहिर है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पुडुकोट्टई जिले में किस की परंपरा नहीं थी ?

https://brainly.in/question/33147995

गाँव की महिला की साइकिल की तुलना किससे की गई है

https://brainly.in/question/30568980

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by chikunoob
0

Explanation:

(D) is the answer of this question

Similar questions