Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

“पुडुकोट्टई पहुंचने से पहले मैंने इश्क विनम्र सवारी के बारे में इस तरह सोचा नहीं था।” साइकिल को विनम्र सवारी क्यों कहा गया है?

Answers

Answered by nikitasingh79
58
उत्तर :
साइकिल को विनम्र सवारी इसलिए कहा गया है क्योंकि एक सस्ता और टिकाऊ साधन है। इसकी मरम्मत में  अधिक धन खर्च नहीं होता। सबसे जरूरी बात यह है कि इसकी गति अधिक नहीं है । इसे बच्चा ,महिला, पुरुष कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से चला सकता है। सस्ती होने के कारण साइकिल गरीब और अमीर सभी की पहुंच में है। साइकिल कसरत के उद्देश्य को भी पूर्ण करती है। इसे चलाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। इन्हीं सभी कारणों के कारण ही साइकिल को विनम्र सवारी कहा गया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।
Answered by mkmeel1979
5

Answer:

साइकिल एक विनम्र सवारी है यह कथन सत्य है

Explanation:

साइकिल को एक विनम्र सवारी कहा गया क्योंकि इसे खरीदने में अधिक धन खर्च नहीं होता यह एक प्रदूषण मुक्त वाहन भी है इसे कोई भी बच्चा महिला या पुरुष चला सकता है क्योंकि बाजार में छोटे से लेकर बड़े कद की साइकिल ले आती है इसे चलाने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है इसे चलाने में पेट्रोल व डीजल की आवश्यकता भी नहीं रहती

Similar questions