Hindi, asked by wairkarrajendra, 3 months ago

पेड और लडकी का संवाद हिंदी​

Answers

Answered by kangule
2

Answer:

Explanation:

लड़की : नमस्कार, आप कैसे हैं?

पेड़ : अच्छे हैं , पर बड़ी प्यास लगी है। बहुत दिनों से

बारिश नही हुई है। हम तो प्रकृति पर निर्भर हैं।

लड़की : मुझसे जो होगा मैं आपकी मदद करूंगी।

पेड़ : पहले आदमी हमें काटना बंद करे तब हम उसकी प्राकृतिक

वातावरण को साफ़ रखने में और प्रदूषण से बचाने में मदद कर सकते हैं।

लड़की : आपने बिलकुल सही कहा। हम नए युग के बच्चे और जवान इस

विषय पर ध्यान देखर आपकी रक्षा कर सकतें हैं। वह भी बहुत देर होने से पहले।

पेड़ : न ही प्रदूषण, गर्मी भी कितनी बढ़ चुकी है। यह बारिश

पर भी असर डालती है जिसकी वजह से हमें पानी कम मिलता है और वह भी देर से! यह

दुष्चक्र है जो चलता जाता है जबतक हम कुछ करके इसपर रुकाव नहीं डालेंगे।

लड़की : दुनिया भर इस बात की चर्चा भी हो रही है पर अब इस पर

अमल करने का समय आ गया। यदि समय पर इसे अमल नहीं करेंगे तो ना ही आपको, हमें भी

इसके बुरे परिणामों का सामना करना पड़ेगा। इससे पूरी दुनिया पर आपत्ति आएगी.

वर्तमान में जो करना है करेंगे पर अब आपकी प्यास मिठाने में मैं आपकी मदद करतीं

हूँ।

पेड़ : शुक्रिया!

Answered by aditisv
2

Explanation:

लड़की : नमस्कार , अाप कैसे हैं ?

पेड़ : अच्छे हैं , पर बड़ी प्यास लगी है ।बहुत दिनों से बारिश नहीं हुई है। हमें तोह प्रकृति पर निर्भर है।

लड़की: मुझसे जो होगा मैं आपकी मदद करूंगी ।

पेड़ : पहले आदमी हमें काटना बंद करें तब हम उसकी प्राकृतिक वातावरण को साफ रखने में और प्रदूषण से बचने में मदद कर सकते हैं।

लड़की : आपने बिल्कुल सही कहा ।हम नए युग के बच्चे और जवान इस विषय पर ध्यान देकर आप की रक्षा कर सकते हैं ।वह भी बहुत देर होने से से पहले ।

पेड़ : गर्मी में कितनी बढ़ चुकी है ।यही प्रदूषण यह बारिश पर भी असर डालती है। जिसकी वजह से हमें पानी कम मिलता है ।और वह भी दुष्चक्र है। जो चलता जाता है जब तक हम कुछ करके इस पर रुका नहीं डालेंगे।

लड़की: हां, इससे पूरी दुनिया पर आपत्ति आ सकती है। वर्तमान वर्तमान में जो करना है करेंगे पर अब आपकी प्यास मिटाने में ,मैं आपकी मदद करती हूं।

पेड़ : शुक्रिया!

Similar questions