पेड से हमें क्या क्या - क्या लाभ हैं?
Answers
Answer:
पेड़-पौधे सिर्फ जीवनदायी आक्सीजन ही नहीं देते, अपितु लगाने वाले के लिए धन का सृजन भी करते हैं। इनकी खूबियों के क्या कहने। ये हमें छाया, फल और लकड़ी प्रदान करते हैं। इनके कारण ही वर्षा होती है और ये ताप को रोकते हैं।
Explanation:
Hope it helps you
Answer - पेड़ हमारे लिए बहुत जरूरी और फायदेमंद होते हैंl
पेड़ों से हमें खाने के लिए फल प्राप्त होते हैंl
पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैंl
पेड़ों से हमें लकड़ियाँ प्राप्त होती हैl
पेड़ों से हमारा वातावरण साफ और स्वच्छ रहता हैl
पेड़ों से हमें कई तरह की जड़ी-बूटियाँ भी प्राप्त होती हैl
पेड़ हमें छाया देते हैं l
पेड़ों से हमें कागज प्राप्त होता है l
लोग लोग पेड़ को काटकर उसकी लकड़ियों को बेचते हैं और अपना व्यवसाय चलाते हैं l
पेड़ो से प्रदुषण और प्राकृत आपदाओं का खतरा कम होता है
HOPE IT HELPS MARK ME AS BRAINLIST