Hindi, asked by abhishekpareek895, 1 month ago

पंडित अलोपीदी किस अगाध बनके सिंह थे​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ पंडित अलोपदीन किस अगाध वन के सिंह थे...?

पंडित अलोपदीन ‘अदालत’ नाम के अगाध वन के सिंह थे।  

➤ पंडित अलोपदीन ‘अदालत’ नाम के अगाध वन के सिंह थे। अदालत के सारे अधिकारी वर्ग के लोग उनके भक्त जैसे थे। पंडित अलोपदीन धन-बल के स्वामी थे, इसी कारण उनके धन-बल के आगे अदालत के अधिकारी से लेकर सेवक, वकील, मुख्तार, अर्दली, चपरासी, चौकीदार सब उनके आगे नतमस्तक थे। इसलिये जब मुंशी वंशीधर पंडित अलोपदीन को गिरफ्तार करके अदालत में लाये तो सब आश्चर्यचकित रह गये कि इतने प्रभावशाली व्यक्ति दरोगा के शिकंजे में कैसे फँस गये।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions