Hindi, asked by jayabpatel01, 17 days ago

पंडित भरत व्यास जी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?​

Answers

Answered by yogeshbhuyal780
0

Answer:

पंडित भरत व्यास जी का जन्म 6 जनवरी, 1918 को बीकानेर में हुआ था। वे जाति से पुष्करना ब्राह्मण थे। वे मूल रूप से चूरू के थे। बचपन से ही इनमें कवि प्रतिभा देखने लगी थी । उन्होंने 17-18 वर्ष की आयु में लेखन शुरू कर दिया था । पंडित वेद व्यास जी जब 2 वर्ष के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था और इस तरह उन्होंने अपने जीवन के आरंभ में ही कठिनाइयों की एक बड़ी चुनौती का सामना किया था। भरत जी बचपन से ही प्रतिभा संपन्न थे और उनके अंदर का कवि छोटी आयु से ही प्रकट होने लगा था। मजबूत कद काठी के धनी भरत व्यास डूंगर कॉलेज बीकानेर में अध्ययन के दौरान वॉलीबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके थे।

Similar questions