पंडित जी द्वारा प्रसाद बांटा गया सही वाक्य भेद छांट कर लिखें
Answers
‘पंडित जी द्वारा प्रसाद बांटा गया’ इस वाक्य का भेद इस प्रकार होगा...
पंडित जी द्वारा प्रसाद बांटा गया।
➲ सरल वाक्य
✎... ऊपर दिया एक सरल वाक्य है, जिसमें केवल एक उद्देश्य और विधेय है, इस कारण ये एक सरल वाक्य है।
सरल वाक्य एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..
O सरल वाक्य
O संयुक्त वाक्य
O मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
इंदिरा ने बिंदु को चित्र बनाकर दिया। *
प्रश्नवाचक
सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य
संकेतवाचक
https://brainly.in/question/39984332
(क)-अपराधी होने के कारण उसे सजा दी गई। (संयुक्त वाक्य में परिवर्तित कीजिए)
(ख)-उसने कहा कि वह बाज़ार अवश्य जाएगा।। (रचना की दृष्टि से वाक्य भेद बताइए)
ग)-जैसे ही सूर्योदय हुआ,फूल खिल उठे।। (सरल वाक्य में परिवर्तित कीजिए)
https://brainly.in/question/26368742
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○