Hindi, asked by lokeshnain34, 2 months ago

पंडित नेहरू लोगों को किस के विषय में सोचने या विचार
करने की प्रेरणा देते थे?​

Answers

Answered by DeepakSainiTlk
0

Answer:

पंडित नेहरू : ''मैं उनके साथ हमेशा मजहब के मामले में बहस करना टालता था क्योंकि मैं जानता था इसका नतीजा यही होता कि हम दोनों एक दूसरे पर चिढ़ उठते. मुमकिन था कि उनका जी दुख जाता. किसी भी मत के कट्टर मानने वाले से इस किस्म की चर्चा करना हमेशा मुश्किल होता है. बहुत से मुसलमानों के लिए तो यह शायद और भी मुश्किल हो, क्योंंकि उनके यहां विचारों की आजादी मजहबी तौर पर नहीं दी गई है. विचारों की दृष्टि से देखा जाए तो उनका सीधा मगर तंग रास्ता है. उसका अनुयाई जरा भी दाएं बाएं नहीं जा सकता.

Similar questions