पंडित शब्द का भाववाचक संज्ञा क्या है
Answers
पंडित शब्द की भाववाचक होगी...
पंडित ➲ पांडित्य
व्याख्या:✎...
भाववाचक संज्ञा से तात्पर्य उन शब्दों से है जो किसी वस्तु या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं।
ऊपर दिए गए ‘पंडित’ शब्द की भाववाचक संज्ञा ‘पांडित्य’ होगी जिससे पंडिताई के भाव का बोध हो रहा है।
किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।
संज्ञा के पाँच भेद होते हैं....
➧ व्यक्तिवाचक संज्ञा
➧ भाववाचक संज्ञा
➧ जातिवाचक संज्ञा
➧ द्रव्यवाचक संज्ञा
➧ समूहवाचक संज्ञा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
भाववाचक संज्ञा से विशेषण बनाओ।घमंड घमंडी हिम्मत साहस स्वार्थ अत्याचार विद्रोह
https://brainly.in/question/11375232
.............................................................................................................................................
डरपोक की भाववाचक संज्ञा होगी....
https://brainly.in/question/18689768
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पांडित्य
Mark as brainlist