Chemistry, asked by Sundararaj5434, 7 months ago

पीडकनाशी तथा शाकनाशी से आप क्या समझते है? उदाहरण सहित समझाइए।

Answers

Answered by Anonymous
2

पीड़कनाशी तथा शाकनाशी का अर्थ उदाहरण सहित निम्नलिखित प्रकार से दिया गया है।

•पीडकनाशी मूल रूप से संश्लेषित रसायन होते है।

•इनका प्रयोग फसलों को हानिकारक कीटोन तथा कई रोगों से बचने के लिए किया जाता है।

•ये कार्बनिक जीव विष जल में अविलेय तथा अजैवनिम्नीकरणीय होते हैं।

•एलड्रिंन , डाइ एल्ड्रिन , BHC आदि पीड़ नाशक के उदाहरण है।

शाकनाशी - वे रसायन जो खरपतवार ( weed) का नाश करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, शाकनाशी कहलाते है।

•अधिकांश शाकनाशी स्तन धारियों के लिए विषैले होते हैं।

• सोडियम क्लोरेट तथा सोडियम आर्सेनेट आदि शाकनाशी के उदाहरण हैं।

Similar questions