Science, asked by yatrekhande0, 7 months ago

पीएच का पूरा नाम लिखकर दैनिक जीवन में महत्व बताएं कारण बताइए क्यों मुंह का पीएच 5.5 से कम होने पर दांत खराब होने से शुरू हो जाते हैं​

Answers

Answered by riyachaudhary36
11

Answer:

दैनिक जीवन में महत्व ☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝

दैनिक जीवन में पीएच का महत्व निम्नानुसार है:

पेट की अम्लीयता (एसिडिटी) व गैस की समस्या को दूर करने के लिए क्षारीय प्रकृति वाले मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किया जाता है। अम्लीय वर्षा में जल का pH मान 5.6 से कम होता है। इस जल के फलस्वरुप नदियों का pH मान भी कम हो जाता है जो कि जलीय जीवों पर हानिकारक प्रभाव डालता है।

पीएच का पूरा नाम :

सॉरेनसेन ने सुविधा के लिए "PH" संकेत का सुझाव दिया जो "पावर ऑफ हाइड्रोजन" का प्रतीक है जिसमें सॉल्यूशन, p[H] में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के सह-लघुगणक का प्रयोग किया गया है। यद्यपि इस परिभाषा का अधिक्रमण कर दिया गया है।

Attachments:
Similar questions