पढ़ेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार पर निबंध
Answers
पढ़ेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार |
Explanation:
ऐसा माना जाता है कि यदि एक पुरूष पड़ता है तो वह केवल स्वयं को शिक्षित करता है परंतु जब एक बेटी को पढ़ाया जाता है तो वह कई और लोगों को शिक्षित करती। जब एक बेटी को पढ़ाया जाता है तो वह अपने भाई बहनों के साथ साथ अपने विवाह पूर्व परिवार में अपने बच्चों को भी शिक्षित करती है।
जब एक बेटी पढ़ती है तो वह अपने साथ साथ अपने परिवार को सही प्रकार से नियोजित करके चलती है। जब घर परिवार नियोजन से चलाया जाता है तो उस परिवार में केवल सुख आता है । बेटी पड़ती है तो पूरा परिवार पड़ता है यह प्राचीन भारत की ही एक कहावत है। बेटियों को पढ़ाना बहुत आवश्यक है क्योंकि बेटी पढ़ेगी तो सुखी होगा परिवार। एक बेटी को पढ़ाने से हम भविष्य में भावी पीढ़ियों को शिक्षित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
https://brainly.in/question/4838207