Hindi, asked by 1o2, 1 year ago

पढ़ेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार पर निबंध

Answers

Answered by kavya64
4
only if the girl is educated then only the family is said to be educated...

1o2: oo bro nibandh bola tha ek sentence nhi
Answered by KrystaCort
2

पढ़ेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार |

Explanation:

ऐसा माना जाता है कि यदि एक पुरूष पड़ता है तो वह केवल स्वयं को शिक्षित करता है परंतु जब एक बेटी को पढ़ाया जाता है तो वह कई और लोगों को शिक्षित करती। जब एक बेटी को पढ़ाया जाता है तो वह अपने भाई बहनों के साथ साथ अपने विवाह पूर्व परिवार में अपने बच्चों को भी शिक्षित करती है।  

जब एक बेटी पढ़ती है तो वह अपने साथ साथ अपने परिवार को सही प्रकार से नियोजित करके चलती है। जब घर परिवार नियोजन से चलाया जाता है तो उस परिवार में केवल सुख आता है । बेटी पड़ती है तो पूरा परिवार पड़ता है यह प्राचीन भारत की ही एक कहावत है। बेटियों को पढ़ाना बहुत आवश्यक है क्योंकि बेटी पढ़ेगी तो सुखी होगा परिवार। एक बेटी को पढ़ाने से हम भविष्य में भावी पीढ़ियों को शिक्षित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions