Hindi, asked by shrishtitomar6687, 1 year ago

पागल का मत्लब क्या होता हे ? क्या आप बिना किसी को पुछे इस सवाल का जवाब दे सक्ते हे ?

Answers

Answered by Anonymous
1
पगली भाव० पागलपन जिसका मस्तिष्क उन्मादरोग के कारण इतना विकृत हो गया हो कि ठीक तरह से कोई काम या बात न कर सके।

जिसके मस्तिष्क का संतुलन नष्ट हो चुका या बिगड़ गया हो।

बावला

विक्षिप्त

जो कष्ट, कोध, प्रेम या ऐसे ही किसी तीव्र मनोविकार से अभिभूत होने के कारण सब प्रकार का ज्ञान या विवेक खो बैठा हो।

जो किसी काम में इतना अनुरक्त, आसक्त या लीन हो रहा हो कि उसे और कामों या बातों की सुध बुध न रह गई हो।

जो इतना ना समझ या मूर्हो कि प्रायः पागलों या विक्षिप्तों का सा आचरण या उन जैसी बातें करता हो।

Similar questions