Geography, asked by ram660507, 1 month ago

पिघले हुए मैग्मा से बनी चट्टान होती हैं: 1 कायान्तरित चट्टान 2. अवसादी चट्टान 3 आग्नेय चट्टान उपरोक्त सभी​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲ 3. आग्नेय

पिघले हुए मैग्मा से बनी चट्टानी आग्नेय चट्टान कहलाती हैं।

आग्नेय का अर्थ ही होता है, तप्त। पिघला हुआ मैग्ना यानि लावा वास्तव में एक तप्त पदार्थ ही है, जो पृथ्वी के आंतरिक भाग से निकलकर पृथ्वी की सतह पर बहने लगता है। जब ये पिघला हुआ लावा पृथ्वी की सतह पर आता है और तेजी से ठंडा होता है, तब ठोस बन जाता है। इसी पिघले हुए मैग्मा से फिर आग्नेय चट्टानों का निर्माण होता है।

अवसादी चट्टान संचय, संघनन और समेकन द्वारा निर्मित चट्टाने होती हैं, जोकि तलछटी चट्टानें हैं। कायांतरित चट्टानें कायापलट के कारण बनने वाली चट्टानों होती हैं। यह तापमान और दबाव के कारण रूपांतरित चट्टानें के रूप में जानी जाती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ashabarotra
2

Answer:

3333333333333333333333333333333333

Similar questions