पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए छोटी बहन को पत्र | Hindi Letters
Answers
Answered by
11
पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए छोटी बहन को पत्र
96/14 करोल बाग़
नई दिल्ली
दिनांक 29.10.2018
प्रिय ईशा,
शुभाशीर्वाद I
मुझे यह जानकार अति हर्ष हुआ कि तुम वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में प्रथम आई हो I अब तुम नवीं कक्षा से दसवीं कक्षा में हो गई हो I यहाँ तुम्हारे अनेक नए नए मित्र बन गए होंगे I
कल मुझे आपके कक्षा अध्यापक का फोन आया था I उन्होंने मुझे बताया कि आजकल तुम्हारा कक्षा में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं आ रहा है I
आपको ज्ञात है कि पिता जी कितनी महानता से पैसा कमाते है और तुम्हे देते हैं I आपको अपना पूरा मन पढाई में लगाना चाहिए I हम सब आपको ऊँचे पद पर देखना चाहते हैं I मुझे पूर्ण आशा है कि आप अपना पूरा मन पढाई में लगाओगे और इस बार भी तुम प्रथम स्थान हासिल करोगी I
तुम्हारा प्रिय भ्राता,
रमेश कुमार
Similar questions