Social Sciences, asked by lalitsaraswat3344, 1 year ago

पाइप लाइन परिवहन के लाभ बताइए?

Answers

Answered by bhatiamona
66

Answer:

पाइपलाइन परिवहन के अनेकों लाभ हैं, जो इस प्रकार हैं..

  • पाइपलाइन परिवहन से तरल पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बहुत कम समय में ले जाया जा सकता है।
  • पाइप लाइन से ऐसे ठोस पदार्थों को भी ले जाया जा सकता है जिन्हें तरल अवस्था में परिवर्तित किया जा सके। ऐसे ठोस पदार्थों को तरल अवस्था में परिवर्तित कर उन्हें वांछित जगह पर पहुंचाया जा सकता है फिर उन्हें वापस उनकी ठोस अवस्था में लाकर आगे का कार्य सम्पन्न किया जाता है।
  • पाइपलाइन परिवहन तेल, पानी आदि जैसे द्रवों को तथा गैसो तीव्र गति से गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए सबसे सुगम साधन है।
  • यद्यपि पाइप लाइन बिछाने में लागत अधिक आती है, तथापि यह स्थाई एवं सुगम साधन बन जाता है और इसके बनाए जाने के बाद इसके प्रयोग की लागत बहुत कम होती है। जो कि अन्य परिवहन साधनों के मुकाबले बेहद सस्ती पड़ती है।
Answered by kumarnaveen79454
15

Answer:

1 पाइपलाइन की वजह से हर घर में पानी जाता हैं।

Similar questions