Math, asked by sk1689437875, 1 day ago

पाइथागोरस प्रमेय को सिद्ध करने वाले तीन समकोण त्रिभुज को रेखांकित कीजिए

please help me anyone don't spam...​

Answers

Answered by sans2121
6

★᭄ꦿ᭄ANSWER★᭄ꦿ᭄

MARK MY ANSWER BRAINLIEST PLEASE.

पाइथागोरस प्रमेय का PROOF : समकोण त्रिभुज में, आधार और लम्ब एक-दूसरे के साथ 90 डिग्री का कोण बनाते हैं. इसलिए, पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार, "कर्ण का वर्ग आधार के वर्ग और लंब के वर्ग के योग के बराबर है।" ... मान लें कि एक त्रिभुज ABC है, जिसका कोण B समकोण है.

Answered by RvChaudharY50
3

प्रश्न :- पाइथागोरस प्रमेय को सिद्ध करने वाले तीन समकोण त्रिभुज को रेखांकित कीजिए ?

उतर :-

हम जानते है कि, पाइथागोरस प्रमेय से ,

  • (आधार)² + (लंब)² = (कर्ण)²

चित्र में देखने पर,

∆ABC में ,

→ (AB)² + (BC)² = (AC)² { पाइथागोरस प्रमेय से)

→ 3² + 4² = 5²

→ 9 + 16 = 25

25 = 25 = सिद्ध हुआ l

∆DEF में ,

→ (DE)² + (EF)² = (DF)² { पाइथागोरस प्रमेय से)

→ 6² + 8² = 10²

→ 36 + 64 = 100

100 = 100 = सिद्ध हुआ l

∆GHI में ,

→ (GH)² + (HI)² = (GI)² { पाइथागोरस प्रमेय से)

→ 5² + 12² = 13²

→ 25 + 144 = 169

169 = 169 = सिद्ध हुआ l

यह भी देखें :-

triangle PQR measure PQR =90 degree and the length of the hypotenuse PR is 13cm find PQ square + QR square. with solutio...

https://brainly.in/question/36476505

Q.3 Find x so that the triangle shown below is a right triangle

16x

(2 MARKS

https://brainly.in/question/36234424

*काटकोन त्रिकोणात काटकोन करणाऱ्या बाजू a सेमी व b सेमी यांप्रमाणे आहेत ,तर सर्वांत मोठ्या बाजूची लांबी किती असेल?*

1️⃣ ...

https://brainly.in/question/37046697

Attachments:
Similar questions