Social Sciences, asked by sharmaambika997, 5 months ago

पेज 4. सिक्किम के प्रसिद् GADUL SINGH LAMA को
किस नाम से जानते है इनकी POEM को लिखो।
Picture Attached for Reference
day AM
Slim
A
GADUL SINGH LAMA
ORDEASINOWLAMORRORISMome​

Answers

Answered by shishir303
2

सिक्किम के प्रसिद् GADUL SINGH LAMA को  किस नाम से जानते है इनकी POEM को लिखो।

➲ सिक्किम के प्रसिद्ध GADUL SINGH LAMA (गदूल सिंह लामा) को “सानू लामा” के नाम से जाना जाता है।

गदूल सिंह लामा सिक्किम के एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे। गदुल सिंह लामा यानि ‘सानू लामा’ का जन्म 15 जून, 1939 को सिक्किम के गंगटोक में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गंगटोक के सर बशी नामग्याल हाई स्कूल में हुई थी। 1956 में इन्होंने मैट्रिकुलेशन किया। बचपन से ये मेधावी छात्र थे।

उनकी साहित्य में रुचि बचपन से ही शुरु हो गयी थी। उन्होंने बचपन से लिखना शुरु कर दिया था। साहित्य के प्रति उनका जुनून कारण इन्होंने बचपन से लघु कथाएँ और निबंध लेखन शुरू कर दिया था।। वह अपने विद्वान और श्रद्धेय शिक्षक स्वर्गीय रश्मि प्रसाद अल्लाय से बहुत प्रेरित थे। उनके कई साहित्यिक लेख, मुख्य रूप से लघु कथाएँ, जैसे विभिन्न नेपाली पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं; दीयालो, हिमालोक, दियो, मालिंगो, अमृत, सृष्टि, कनक आदि उनकी कहानियों का हिंदी, उर्दू, असमिया, उड़िया और अंग्रेजी आदि में भी किया गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions