पंजाब की ज्यादा लोक कलाओं का सिर्यक कौन होता है ?
Answers
Answered by
2
Answer:
पंजाबकी विरासत लोक कलाओं और संगीत की संभाल के लिए स्कूल, कॉलेजों के टीचर्स और विद्यार्थियों को संयुक्त प्रयास करने होंगे। यह बात खालसा कॉलेज के संगीत विभाग के मुखी प्रो. गुरपिंदर सिंह ने पंजाबी विकास मंच हरियाना के वार्षिक विरासती प्रोग्राम की तैयारियां पर बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की विलुप्त हो रही विरासती लोक कलाओं को संभालने के लिए हर साल क्षेत्रीय युवक मेले करवा लोकसाज, लोक गीत, कविश्री, वार, भंड मुहावरेदार, वार्तालाप की वंनगियां को मुकाबलों में शुमार कर रही है। इससे विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है। सभ्याचार और साहित्यक संस्थाओं को भी स्कूल-कॉलेज स्तर पर मुकाबले करवाने चाहिए। इस मौके प्रो. गुरमुखप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दारा सिंह, हरप्रीत सिंह, जीत सुरजीत, दीवानप्रीत सिंह, लवदीप सिंह, मनदीप, हरमनप्रीत सिंह, दविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरदीप सिंह, पवित्र सिंह, नवनीत जौड़ा, मनप्रीत कौर, उपकार कौर, हरलीन कौर, मनदीप कौर मौजूद थे।
Explanation:
hope it helps you Mark me as the BRAINLIEST and send some thank AS much u can PLZZ ❤️
Similar questions