पंजाब केसरी का गौरव किसके हिस्से में आया था
Answers
Answer:
Explanation: Punjab keshari ka gourav kiske hisse mein aya that name
पंजाब केसरी का गौरव लाला लाजपत राय के हिस्से आया था।
Explanation:
लाला लाजपत राय भारत के स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है, क्योंकि उनका जन्म पंजाब में हुआ था और वह पंजाब के गौरव थे। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक जैसे प्रसिद्ध बैंक की स्थापना भी की थी। वह कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेता लाल-बाल-पाल की तिकड़ी में से एक नेता थे। अन्य दो नेता बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल थे।
उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोंगा जिले के एक अग्रवाल परिवार में हुआ था। सन 1928 में साइमन कमीशन के विरुद्ध एक विरोध प्रदर्शन के दौरान अंग्रेज पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज में लाला जी बुरी तरह घायल हो गए और 17 नवंबर 1928 को उनका देहांत हो गया।