History, asked by balbirscpl95, 2 months ago

पंजाब में आती सिंचाई के लिए उत्तरदाई है​

Answers

Answered by shishir303
2

O  पंजाब में अति सिंचाई के लिए उत्तरदाई है​।

► पंजाब में अति सिंचाई भूमि के निम्नीकरण के लिये उत्तरदायी है।

भूमि निम्नीकरण से तात्पर्य भूमि की उर्वरा शक्ति में कमी और कृषि योग्य भूमि की गुणवत्ता कम होना है।

पंजाब में अति सिंचाई के कारण भूमि निम्नीकरण होता है। क्योंकि अति सिंचाई करने से जलाक्रांतता हो जाती है, यानि भूमि में अत्याधिक जल हो जाता है, जिससे मिट्टी में लवणीयता और क्षारीयता दोनो बढ़ जाती हैं। इसके कारण भूमि की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है। पंजाब में भूमिगत जल स्तर अच्छा होने के कारण और जल के अन्य स्रोत आसानी से उपलब्ध होने के कारण पंजाब में अति सिंचन की प्रचलन ज्यादा हो जाता है, और उसने भूमि निम्नीकरण के लिये उत्तरदायी होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions