Business Studies, asked by mrsinghave3042, 1 year ago

पूंजी बजटिंग निर्णय एक व्यवसाय के वित्तीय भाग्य को बदलने में सामर्थ्यवान होता है I क्यों अथवा क्यों नहीं?

Answers

Answered by TbiaSupreme
2

किसी भी व्यवसाय के निवेश की प्रकृति अल्पकालिक या दीर्घकालिक हो सकती है। यदि निवेश का निर्णय दीर्घकालिक है तो इसे ‘पूंजी बजटिंग निर्णय’ कहा जाता है। इसमें दीर्घकालिक वित्त समानधित वचनबद्धता होती है। पूंजी बजटिंग निर्णय संपत्ति आकार, तुलनात्मकता और लाभदायकता को प्रभावित करते हैं इसी लिए ये किसी भी व्यवसाय के वित्त भाग को आसानी से बादल सकने की सक्षमता रखते हैं।

Similar questions