Business Studies, asked by akshay4704, 1 year ago

पूंजी के आंतरिक स्रोत हैं जो निम्न से सृजन किए जाते हैं:
(क) बाहर के लोग जैसे आपूर्तिकर्ता (ख) वाणिज्यिक बैंकों से ऋण
(ग) अंशों का निर्माण (घ) व्यवसाय के भीतर

Answers

Answered by tejas4181
0

यवसाय के भीतर

Explanation:

यवसाय के भीतर

Answered by nikitasingh79
0

Answer:

पूंजी के आंतरिक स्रोत हैं जो निम्न से सृजन किए जाते हैं : व्यवसाय के भीतर

दिए गए विकल्पों में  से विकल्प (घ) व्यवसाय के भीतर सही उत्तर है।  

Explanation:

धन के आंतरिक स्रोत व्यावसायिक उद्यम की केवल कुछ आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। बाहरी स्रोतों से जुटाई गई धनराशि की तुलना में आंतरिक स्रोत किफायती हो सकती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

वाणिज्यिक प्रपत्रों की भुगतान अवधि साधारणत:

(क) 20 से 40 दिन (ख) 60 से 90 दिन

(ग) 120 से 365 दिन (घ) 90 से 364 दिन होती है।

https://brainly.in/question/12313228  

फैक्टरिंग व्यवस्था में फैक्टर

(क) वस्तु एवं सेवाओं का उत्पादन (ख) ग्राहक की ओर से भुगतान

एवं वितरण करता है। करता है।

(ग) ग्राहक की देनदारों अथवा प्राप्प (घ) वस्तुओं को एक स्थान से

खातों की वसूली करता है। दूसरे स्थान को हस्तांतरित

करता है।

https://brainly.in/question/12313223

Similar questions